नोएडा में महज 14 साल की एक नाबालिग लड़की के मां बनने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पीड़िता ने घर के बाथरूम में बच्चे को जन्म दिया है. घटना के सामने आने के बाद से आरोपी युवक फरार है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
नोएडा में एक 14 साल की नाबालिग के मां बनने की ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर सभी दंग रह गए. दरअसल नोएडा के थाना-39 इलाके में पीड़ित परिवार किराये के मकान में रहता है. पीड़िता के पिता नोएडा स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम करते हैं. वहीं पीड़िता की मां बिहार में रहती हैं.
पुलिस के मुताबिक, उसी बिल्डिंग में रहने वाला एक युवक पीड़िता के पिता के घर से जाते ही उसके घर में जबरन घुस आता था. वह पीड़िता को डरा-धमकाकर उसके साथ बलात्कार करता था. एक रोज पड़ोसियों ने पीड़िता के घर से बच्चे के रोने की आवाज सुनी. घर के अंदर का मंजर देख वह लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाए.
पीड़िता ने घर के बाथरूम में एक बच्चे को जन्म दिया था. पड़ोसियों ने फौरन पीड़िता के पिता को घटना की जानकारी दी. पीड़िता के पिता ने घर पर पहुंच पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने फौरन पीड़िता के बयान दर्ज कर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. आरोपी युवक अभी फरार है.
पुलिस ने आरोपी युवक के एक दोस्त को हिरासत में लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस की माने तो पुलिस की कई टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं. पुलिस आरोपी युवक को जल्द पकड़ने का भरोसा दिला रही है.