दिल्ली में एक बार फिर एक 10 साल की मासूम हैवानियत का शिकार हो गई. आरोपी ऑटो ड्राइवर पिछले तीन महीनों से पीड़िता के साथ छेड़खानी कर रहा था. 22 दिसंबर को आरोपी ने मासूम के साथ रेप किया. मामले का खुलासा होते ही पुलिस ने आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मामला पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके का है. यहां एक ऑटो ड्राइवर पिछले तीन महीनों से मासूम के साथ छेड़खानी कर रहा था. इसी दौरान 22 दिसंबर को बच्ची को अकेला पाकर आरोपी ड्राइवर ने ऑटो में उसके साथ रेप किया और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी. घर पहुंची पीड़िता गुमसुम रहने लगी. बच्ची को गुमसुम हालत में देख मां ने सख्ती से पूछा तो पीड़िता ने अपनी मां को आपबीती बताई.
पीड़िता की बात सुनकर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई. पीड़िता की मां ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने बच्ची के बयानों के आधार पर आरोपी ऑटो ड्राइवर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को उसी जगह से गिरफ्तार किया, जहां उसने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया था. आरोपी ऑटो ड्राइवर को जेल भेज दिया गया है.