मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक चोर ने पकड़े जाने के डर से बैंक के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक बैंक में चोरी की नीयत से घुसा था. मामले की जांच जारी है.
घटना सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र की है. मृतक चोर का नाम धर्मेंद्र पटेल (22 वर्ष) था. प्रभारी निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार रात धर्मेंद्र बेला गांव में इलाहाबाद बैंक की शाखा में शटर काटकर दाखिल हुआ था. वह बैंक में रखी तिजोरी खोलने का प्रयास कर रहा था, कि तभी बैंक का अलार्म बज उठा और तेज आवाज से इमारत के ऊपरी मंजिल पर रहने वाले लोग जाग गए.
द्विवेदी ने बताया कि भवन मालिक के शोर मचाने पर बैंक के बाहर कई लोग लाठी-डंडों से लैस होकर खड़े हो गए. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने खिड़की से झांककर देखा तो एक व्यक्ति बैंक के अंदर लटका हुआ था. बैंक के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर पता चला कि धर्मेंद्र ने गमछे से मुंह छुपा रखा था. पकड़े जाने के डर से उसने उसी गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक धर्मेंद्र बेला गांव का ही रहने वाला था. तीन साल पहले धर्मेंद्र पर चोरी का एक मामला दर्ज हुआ था.