महाराष्ट्र के ठाणे में पिछले हफ्ते पुलिस एक चोर की पॉटी की जांच करती नजर आई. पुलिस कस्टडी में चोर को पोटेशियम युक्त खाना दिया जा रहा था ताकि उसे पॉटी आ जाए और पुलिस को सबूत मिल सके. दरअसल इस चोर ने चेन स्नैचिंग की एक वारदात के बाद अपने जुर्म पर पर्दा डालने के लिए सोने की चेन को निगल लिया था.
गिरफ्त में आए चोर का नाम सादिक शेख है. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, पुलिस ने शेख को 15 दिसंबर को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, शेख ठाणे में दर्जनों चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुका है. दरअसल 15 दिसंबर को शेख तेजस पाटिल नामक शख्स की चेन चुराते समय धर लिया गया था. अपने जुर्म को छुपाने के लिए शेख ने चेन को निगल लिया था.
जांच अधिकारी विवेक आहिरे ने बताया कि शेख द्वारा चेन निगल लिए जाने के बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां उसका एक्स-रे करवाया गया. एक्स-रे में सोने की चेन उसकी आंतों में साफ नजर आ रही थी. जिसके बाद शेख को केले खिलाए गए, दवाइयां दी गई ताकि शेख की पॉटी में चेन बाहर निकल सके. दो दिनों में शेख को तकरीबन 8 बार पॉटी करवाई गई लेकिन उसकी चोरी का सबूत बाहर नहीं निकल सका.
जिसके बाद शनिवार को पुलिस उसे जेजे अस्पताल लेकर आई. डॉक्टरों ने उसे एनीमा दिया और पुलिस को चोरी का सबूत मिल गया. चेन के पेट से निकल जाने के बाद उसे कोर्ट में जमा करवा दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी चोर सादिक शेख के खिलाफ दूसरे मामलों में सबूत इकट्ठा कर रही है. वहीं तेजस पाटिल चेन के बारे में कहते हैं कि, 'यह जानने के बाद कि चेन कैसे बाहर निकाली गई है, शायद ही फिर कभी मैं इसे अपने गले में पहनूं.'