राजधानी दिल्ली में किडनैपिंग का एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक बच्चे को उसके परिवार के सामने से एक महिला ने अगवा कर लिया. पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है.
घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की है. अगवा किए गए बच्चे का नाम रितिक है. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित परिवार दिल्ली के मुंडका इलाके में रहता है. दरअसल गुरूवार की शाम साढ़े तीन साल का रितिक अपने परिवार के साथ नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन पहुंचा था.
यहां एक महिला ने रितिक के परिवार से बातचीत की और परिजनों से घुल-मिल गई. विश्वास जीतते ही महिला मौका पाकर रितिक को अपने साथ लेकर निकल गई. यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला की उम्र तकरीबन 50 साल है.
जांच अधिकारी ने बताया कि बच्चे के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तलाश में जुटी हुई है.