scorecardresearch
 

'अनोखी चोरी' करने वाला 'छोटा डॉन' गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने 19 साल के एक ऐसे अनोखे चोर को गिरफ्तार किया है, जो सिर्फ अपनी मौज-मस्ती के लिए एक कंपनी की कार चोरी करता था. वह कार में एसी चला कर दिल्ली की सड़कों पर मस्ती करता और रात में आराम की नींद सोता था. चोरी करने बाद ये छोटा डॉन कार किसी को बेचता नहीं, बल्कि सड़क पर ही छोड़ कर दूसरी कार चोरी कर फरार हो जाता था. वारदात के साथ ऐसी ईमानदारी को पुलिस भी मिसाल मान रही है.

Advertisement
X
19 साल का चोर अमृत सिंह गिरफ्तार
19 साल का चोर अमृत सिंह गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने 19 साल के एक ऐसे अनोखे चोर को गिरफ्तार किया है, जो सिर्फ अपनी मौज-मस्ती के लिए एक कंपनी की कार चोरी करता था. वह कार में एसी चला कर दिल्ली की सड़कों पर मस्ती करता और रात में आराम की नींद सोता था. चोरी करने बाद ये छोटा डॉन कार किसी को बेचता नहीं, बल्कि सड़क पर ही छोड़ कर दूसरी कार चोरी कर फरार हो जाता था. वारदात के साथ ऐसी ईमानदारी को पुलिस भी मिसाल मान रही है.

पुलिस की माने तो 19 साल का अमृत सिंह उर्फ छोटा डॉन गाड़ी के अंदर आराम और मौजमस्ती करने के लिए चोरी करता था. जब तक गाड़ी का पेट्रोल खत्म नहीं होता, तब तक वह गाड़ी के अंदर रात को सोया रहता था. जैसे ही पेट्रोल खत्म होता, दूसरी गाड़ी चुरा लेता. एक दिन उसने कृष्णा नगर से घर जाने के लिए स्कूटी चोरी किया. उसकी चोरी करने की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे मैं कैद हो गई. मामला थाने में पहुंचा.

पुलिस ने इसको पकड़ने के लिए टीम बनाई. उसके बाद गांधी नगर इलाके से उसे उसके घर से पकड़ लिया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि उसके घर में एसी नहीं है. इस वजह से वह गाड़ी चोरी करके उसमें आराम करता था. वह खुद को छोटा डॉन कहलवाना पसंद करता है. आरोपी चोर के खिलाफ कुल अब तक 16 मामले सामने आए हैं. इसके पास से 2 स्कूटी भी बरामद हुई है.

Advertisement
Advertisement