अमेरिका के नॉरफॉल्क शहर में एक अजीबो-गरीब घटना घटी, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. यहां शॉपिंग एरिया में बने पार्किंग स्थल पर एक प्रेमी जोड़े को अंतरंग पलों में देखा गया. दोनों ने शराब पी रखी थी. बॉयफ्रेंड बेसुध था. लोगों ने महिला की इस शर्मसार कर देने वाली करतूत को देखकर पुलिस को फोन किया. पुलिस ने उन्हें सार्वजनिक स्थान पर ऐसा करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया.
एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, 36 वर्षीय किंबर्ले जैक्सन नॉरफॉल्क शहर की रहने वाली है. ईस्ट वर्जीनिया बीच के पास एक शॉपिंग एरिया में बने पार्किंग स्थल पर उसे अपने बॉयफ्रेंड अर्ल पॉल्मर के साथ जमीन पर अंतरंग संबंध बनाते हुए पाया गया. महिला हरकत करते हुई दिखाई दे रही थी, लेकिन उसका बॉयफ्रेंड अचेत पड़ा हुआ था. यह सब यूएस आर्मी रिक्यूर्टमेंट सेंटर के सामने हो रहा था.
आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ शराब पी थी. उसके बाद उसका मन शारीरिक संबंध बनाने के लिए करने लगा. इसलिए उसे रहा नहीं गया. पुलिस ने अस्पताल में दोनों का मेडिकल कराने के बाद सार्वजनिक स्थान पर शराब के सेवन और अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. निजी मुचलके पर बाद में दोनों को रिहा कर दिया गया.