हरियाणा के फरीदाबाद में एक घर में घुसकर महिला से रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद निवासी 28 वर्षीय एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि रविवार को उसके पति मंदिर में चल रहे जागरण में गए थे. रात को वह अपने दोनों बच्चों के साथ सो रही थी. उसी दौरान उनके पड़ोसी नरेश ने उनके घर की कुंडी बजाई.
पीड़िता को जान से मारने की धमकी
पीड़िता ने बताया कि दरवाजा खोलते ही नरेश ने उसे धक्का मारा और अंदर आ गया. नरेश उसे धमकी दी कि यदि उसने शोर मचाया तो वह उसके बच्चों को मार देगा. उसके बाद उसने उसके साथ रेप किया और फिर उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गया.
आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ केस
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी नरेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत नामजद केस दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. आरोपी नरेश की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है.