यूपी के रायबरेली में दहेज की खातिर एक महिला और उसके डेढ़ साल के मासूम की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतका के ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतका का पति और उसके सास-ससुर अभी फरार हैं.
मामला रायबरेली के केशवपुर गांव का है. मृतक महिला का नाम प्रमिला था. प्रमिला के परिजनों के मुताबिक, शादी के कुछ महीनों बाद ही प्रमिला के ससुरालियों ने दहेज की मांग शुरू कर दी थी. दहेज की मांग पूरी न होने पर वह लोग आए दिन प्रमिला के साथ मारपीट करते थे.
प्रमिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि दहेज की खातिर ही उसके ससुरालियों ने उनकी बेटी और उसके बच्चे की जान ली है. परिजनों ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस क्षेत्राधिकारी चरण सिंह के मुताबिक, रविवार को उन्हें गांव के एक खेत में एक महिला और उसके बच्चे की जली हुई लाश मिली.
पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर मृतका के पति और सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल तीनों आरोपी अभी फरार है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.