scorecardresearch
 

सड़क हादसे में पति की मौत से दुखी पत्नी ने दी जान

हापुड़ में पति की मौत से आहत एक महिला ने कैंटर के सामने कुदकर अपनी जान दे दी. उसके पति की मौत सड़क हादसे में हो गई थी. घटना के बाद ड्राइवर कैंटर लेकर फरार हो गया. पुलिस ने परिजनों के आग्रह पर महिला का शव बिना पोस्टमार्टम कराए उन्हें सुपुर्द कर दिया.

Advertisement
X
पति की मौत से आहत एक महिला ने खुदकुशी कर ली
पति की मौत से आहत एक महिला ने खुदकुशी कर ली

यूपी के हापुड़ में पति की मौत से आहत एक महिला ने खुदकुशी कर ली. उसके पति की मौत सड़क हादसे में हो गई थी. पोस्टमाटर्म के बाद पति की लाश घर पहुंचने से पहले ही कैंटर के सामने कूद कर उसने जान दे दी. घटना के बाद ड्राइवर कैंटर लेकर फरार हो गया.

जानकारी के मुताबिक, गौतमबुद्धनगर निवासी उस्मान हापुड़ स्थित मोनाड विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मियांजान की कार का ड्राइवर था. रविवार सुबह डॉ मियांजान और उनकी पत्नी को लेकर उस्मान मुरादाबाद की ओर जा रहा था. गढ़ चौराहे के पास कार किसी वाहन से टकरा गई.

इस हादसे में डॉ मियां की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी आयशा खान और ड्राइवर उस्मान बुरी तरह घायल हो गए. आयशा को दिल्ली के और उस्मान को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस्मान की पत्नी नूरजहां अस्पताल पहुंची.

इलाज के दौरान उस्मान की मौत
पुलिस के मुताबिक, अस्पताल में उपचार के दौरान उस्मान ने दम तोड़ दिया. परिजन उस्मान के शव को पोस्टमाटर्म के बाद घर ले जा रहे थे. शव एक एंबुलेंस में रखा था. नूरजहां एक दूसरी कार में परिजनों के साथ सवार थी. रास्ते में उल्टी आने की बात कहकर वह कार से उतर गई.

कैंटर लेकर फरार हो गया ड्राइवर
इसके बाद अचानक सामने से आ रहे कैंटर के सामने कूद गई. इस घटना में नूरजहां ने मौके पर ही तोड़ दिया. घटना के बाद ड्राइवर मौके से कैंटर लेकर फरार हो गया. परिजनों के अनुरोध पर शव का बिना पोस्टमाटर्म कराए उन्हें सौंप दिया गया.

Advertisement
Advertisement