बिहार में एक ओर जहां शराबबंदी कानून को कड़ाई से लागू करने के लिए सरकार एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है, वहीं कटिहार जिले में नशे में धुत एक थाना प्रभारी द्वारा एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने थाना प्रभारी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, जिले के फलका थाना के प्रभारी सुनील कुमार पर आरोप है कि रविवार देर शाम गश्ती के दौरान नशे की हालत में उन्होंने बाजार में एक महिला के साथ छेड़खानी की. इसकी सूचना जब ग्रामीणों को मिली तो वे आक्रोशित हो गए. थाना प्रभारी को बंधक बना लिया.
ग्रामीणों ने थाना प्रभारी की जमकर पिटाई की और चप्पल-जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया. इसकी घटनी की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक कई थानों के पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आरोपी थाना प्रभारी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस निरीक्षक सुनील पासवान ने सोमवार को बताया कि पीड़ित महिला के पति मोहम्मद जहांगीर के लिखित बयान के आधार पर फलका थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई. आरोपी थाना प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.