उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में घरेलू कलह के कारण एक महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. इस दौरान महिला बुरी तरह से झुलस गई. जिसे गंभीर अवस्था में हायर सेन्टर रैफर किया गया है.
मामला सहारनपुर के नकुड थाना इलाके का है. जहां खेडा अफगान गांव में रहने वाले सुभाष का अपनी पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था. आए दिन दोनों के बीच झगड़ा होता था. इस बात से महिला काफी परेशान थी.
अपर पुलिस अधीक्षक देहात जगदीश शर्मा ने बताया कि बीती रात सुभाष की पत्नी ने किसी बात पर नाराज हो गई. और कहासुनी के बाद उसने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली.
आग लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गई. पति सुभाष और उसके परिजन उसे लेकर तुरन्त जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेन्टर के लिए रैफर कर दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक देहात जगदीश शर्मा के मुताबिक इस सिलसिले में अभी तक कोई शिकायत नहीं दी गई है. इसलिए अभी तक कोई मामला थाने पर दर्ज नहीं किया गया है.