दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम के पास शनिवार रात एक खौफनाक गोलीकांड को अंजाम दिया गया. एक लड़की और उसके साथी को सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल के बेटे ने सरेआम गोली मार दी.
आरोपी ने दोनों को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली. गंभीर हालत में तीनों को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
इस घटना पर दक्षिणी दिल्ली की अतिरिक्त डीसीपी नुपुर प्रसाद का कहना है कि बयान दर्ज किए बगैर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. नुपुर प्रसाद ने बताया कि लड़की एक कॉल सेंटर में काम करती है.
खबर मिली है कि आरोपी कुछ दिनों से लड़की के पीछे पड़ा था और उसने अपने कॉन्स्टेबल पिता की पिस्टल से ही गोली चलाई थी.
Two shot at by a person near Delhi's Sirifort Auditorium, who later shot himself too. Condition of all three remains serious. pic.twitter.com/LEwyam7hM9
— ANI (@ANI_news) November 5, 2016