उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक विवाद के निपटारे के लिए बुलाई गई पंचायत में कुछ लोगों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान एक युवक की मौत हो गई.
मामला गाजियाबाद के लोनी थाना इलाके का है. जहां रविवार को दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद विवाद हो गया था. उसी मामले को निपटाने के लिए सोमवार को पंचायत बुलाई गई थी. पंचायत की कार्रवाई चल रही थी. दोनों पक्ष वहां मौजूद थे.
तभी अचानक एक पक्ष के कुछ लोगों ने दूसरे पक्षों के दो युवकों पर चाकुओं से हमला कर दिया. इस हमले में शाकिर नामक एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया. और कुछ देर बाद ही उस युवक की मौत हो गई. जबकि नौशाद नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. थानाध्यक्ष ए.पी. सिंह ने बताया कि घटना को लेकर नौ लोगों को नामजद कराया गया था. जिसमें से एक हारून नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.