पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में छोटे भाई ने बड़े भाई की लोहे के रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी मौके से फरार है.
जानकारी के मुताबिक, कृष्णा नगर के वेस्ट आजाद नगर के गली नंबर-9 में मंगलवार देर रात सर्भजीत और राम आसरे सिंह छत पर बैठकर शराब पी रहे थे. इसी बीच उनमें किसी बात पर कहासुनी हो गई. राम आसरे ने रॉड से अपने भाई की पिटाई कर दी.
पड़ोसियों ने बताया कि दोनों चाचा-ताऊ के बेटे थे. यहां पर एक लेडीज गारमेंट फैक्ट्री काम करते थे. मंगलवार की रात दोनों के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ था. उसके बाद रामआसरे ने अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
पुलिस के मुताबिक, बुधवार की सुबह कामवाली जब छत की सफाई के लिए पहुंची तो उसने सर्भजीत को खून से लथपथ नीचे पड़े हुए देखा. उसने शोर मचाकर लोगों को इसकी सूचना. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी की तलाश की जा रही है.