आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के खिलाफ दलितों का अपमान करने की शिकायत दर्ज कराई है. आप नेता आशुतोष ने कहा कि जनरल वीके सिंह ने दलितों का अपमान किया है. उन्होंने कुत्तों के साथ दलितों की तुलना करके अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अधिनियम का उल्लंघन किया है.
आप नेता आशुतोष ने शिकायत देने के बाद कहा कि हमारी एसीपी के साथ बहुत संतोषजनक बातचीत हुई है. एसीपी ने कहा है कि वह पहले जांच करेंगे और जरूरत होने पर जनरल वीके सिंह से भी पूछताछ की जाएगी. कानून सबके लिए समान है. .
आशुतोष ने आशंका जताई कि वीके सिंह केंद्रीय मंत्री हैं. दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीन है. ऐसे हालात में वह इस मामले को प्रभावित कर सकते हैं. इस बात पर ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है.
आशुतोष के मुताबिक देर रात वीके सिंह ने अपनी इच्छा से नहीं बल्कि राजनीतिक कारणों से माफी मांगी है. वह इस मामले को प्रभावित कर सकते हैं इसलिए आप अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग से भी इस मामले में दखल का अनुरोध करेगी.