दिल्ली पुलिस ने आप विधायक महेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ सरकारी अधिकारी को धमकी देने और काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है.
दिल्ली की विकासपुरी विधान सभा सीट से विधायक महेंद्र यादव को पुलिस ने गुरुवार की रात उनके आवास से गिरफ्तार किया.
उनके खिलाफ एक अधिकारी ने सरकारी काम में बाधा डालने, गाली गलौच करने और धमकी देने का मामला दर्ज कराया था.
इससे पहले भी आप के कई विधायकों की अधिकारियों के साथ तनातनी होती रही है. हालात ये हैं कि आप सरकार से अधिकारी नाराज हैं.
बताते चलें कि इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती और को एक और कमांडो सुरेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. इन दोनों के खिलाफ भी मामले दर्ज थे.
दिल्ली पुलिस ने जहां सोमनाथ भारती को पत्नी के साथ मारपीट और हिंसा करने के आरोप में गिरफ्तार किया था, वहीं AAP विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह को एनडीएमसी के एक कर्मचारी की पिटाई के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उनके खिलाफ तुगलक रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी.