आम आदमी पार्टी के कोंडली से विधायक मनोज कुमार के पीए हफ्तावसूली के आरोप में गिरफ्तार कर लिए गए हैं. राशन दुकानदारों ने पीए दीपक शर्मा के खिलाफ दो हजार रुपये महीना की वसूली का आरोप लगाया है.
अदालत ने दीपक को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. वहीं, विधायक ने कहा है कि आरोपी दीपक उनका पीए नहीं आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है.
कोंडली इलाके में सरकारी राशन की दुकान चलाने वालों ने दीपक शर्मा का स्टिंग करके अवैध वसूली का आरोप लगाया है. स्टिंग में दुकानदार को दीपक शर्मा से बात करते भी सुना जा सकता हैं.
उनकी पत्नी को हफ्ते के 15 सौ रुपये लेते भी देखा जा सकता है. दुकानदारों का कहना है कि विधायक का पीए दीपक उनसे दुकान सील करवाने की धमकी देकर दो हजार महीने वसूलता था.
विधायक मनोज कुमार का दावा है कि दीपक उनका पीए नहीं है. वो आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है. विधायक के मीडिया प्रभारी अतर सिंह ने दावा किया था कि दीपक विजिलेंस टीम में भी है. दीपक अपने उपर लगे आरोपों से इंकार कर रहा है.
वह दावा कर रहा है कि भ्रष्टाचार में लिप्त दुकानदार और दिल्ली पुलिस उसे फंसा रही है. विधायक मनोज कुमार पर पहले भी फर्जीवाड़े के आरोप में जेल जा चुके हैं.