दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में एक मां ने पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए अपनी ही मासूम बच्ची के अपहरण की साजिश रच डाली. उसने थाने में बच्ची की गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस बच्ची को खोजने भी लगी, लेकिन इसी बीच बच्ची को एक शख्स के पास से बरामद कर लिया गया. इस तरह अपरहण की झूठी साजिश बेनकाब हो गई.
जानकारी के मुताबिक, 31 जनवरी को पुलिस को एक कॉल आई की कश्मीरी गेट से ढेड़ साल की एक बच्ची का अपहरण हो गया है. शिकायत करने वाली बच्ची की मां ने बताया कि उसकी बेटी रात 9 बजे करीब घर के बाहर खेल रही थी. थोड़ी देर बाद उसने देखा कि वो गायब है. उसने आस-पास खोजने के बाद पुलिस को फोन किया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया.
महिला ने बताया कि उसे नसीम नामक एक शख्स पर शक है. कुछ दिन पहले उसके साथ उसका झगड़ा हुआ था. उसने उसे देख लेने की धमकी दी थी. पुलिस ने जांच उसी जगह से शुरू की जहां से बच्ची गायब हुई थी. पुलिस को एक शख्स ने बताया कि जिस वक्त अपहरण की बात कही जा रही है उस वक्त महिला और लंबू नामक एक शख्स बच्ची को ले जा रहे थे.
उस शख्स ने बताया कि महिला थोड़ी देर में वापस आ गई और बच्ची को ढूंढने लगी. इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-11 पर एक अन्य शख्स बच्ची के साथ पकड़ गया है. बच्ची लगातार रो रही थी. इस वजह से पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की उसने अपना नाम लंबू बताया.
लंबू ने पुलिस को बताया कि बच्ची को उसकी मां ने ही उसे दिया. उसने उसे बच्ची को लेकर कहीं और छिपने के लिए कहा है, ताकि वो नसीम से अपनी दुश्मनी निकाल सके. पुलिस ने बच्ची की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि नसीम से उसकी पुरानी दुश्मनी है. उसे सबक सिखाने के लिए उसने अपनी बच्ची के झूठे अपहरण की साजिश रची थी.