scorecardresearch
 

दिल्‍ली गैंगरेप: अभिजीत मुखर्जी के बेतुके बोल

पश्चिम बंगाल में जंगीपुर से कांग्रेस सांसद अभिजित मुखर्जी दिल्ली गैंगरेप के मुद्दे पर एक बेतुका बयान देकर विवादों में फंस गए हैं. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत ने दिल्ली गैंगरेप के विरोध में हुए प्रदर्शनों पर बेहद गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी की है. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्‍होंने अपने बयानों के लिए माफी भी मांग ली है.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल में जंगीपुर से कांग्रेस सांसद अभिजित मुखर्जी दिल्ली गैंगरेप के मुद्दे पर एक बेतुका बयान देकर विवादों में फंस गए हैं. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत ने दिल्ली गैंगरेप के विरोध में हुए प्रदर्शनों पर बेहद गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी की है. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्‍होंने अपने बयानों के लिए माफी भी मांग ली है.

Advertisement

'मोमबत्ती लेकर विरोध करना बना फैशन'
अभिजीत मुखर्जी का कहना है कि ये विरोध-प्रदर्शन किसी 'पिंक रिवोल्‍यूशन' की तरह लगते हैं, जिसमें तमाम सजी-संवरी महिलाएं दो मिनट की शोहरत पाने के लिए शिरकत करने पहुंच जाती हैं. उनकी दलील है कि किसी मुद्दे पर विरोध जाहिर करने के लिए मोमबत्ती लेकर सड़क पर उतरना आजकल का फैशन बन गया है.

विरोध करने वाले हकीकत से अनजान
अभिजीत मुखर्जी के मुताबिक दिल्ली में प्रदर्शन करने वाले कोई छात्र-छात्राएं नहीं, बल्कि ऐसी ही तमाम महिलाएं हैं, जिनका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि प्रणब दा की बेटी शर्मिष्‍ठा मुखर्जी ने अपने भाई के ऐसे बेतुके बयान पर हैरानी जताई है.

बवाल बढ़ने पर मांगी माफी
मीडिया में अभिजीत मुखर्जी का बयान सामने आने के बाद हंगामा खड़ा हो गया. विवाद बढ़ता देखकर अभिजीत ने माफी मांगने में देर नहीं लगाई. उन्‍होंने कहा, मैं अपनी टिप्‍पणी वापस लेता हूं. अगर मेरी टिप्‍पणी किसी को बुरी लगी, तो मैं माफी मांगता हूं. हालांकि उन्‍होंने मीडिया पर आरोप लगाया कि उनके बयान को आधा ही दिखाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement