मध्य प्रदेश में आय से अधिक संपत्ति के मामले में लंबे अरसे से फरार चल रहे पूर्व आईएएस अरविंद जोशी ने मंगलवार को विशेष न्यायाधीश डी.पी. मिश्र की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. उन्हें न्यायिक हिरासत में 19 सितंबर तक के लिए भेज दिया गया है.
उनकी पत्नी टीनू जोशी भी इन दिनों जेल में हैं. आयकर विभाग ने फरवरी, 2010 में आईएएस जोशी दंपति के आवास पर छापा मारा था. वहां से लगभग 300 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज मिले थे. तीन करोड़ रुपये बरामद हुई थे. उसके बाद दोनों को बर्खास्त कर दिया गया था.
बर्खास्तगी के बाद से दोनों पति-पत्नी फरार थे. पिछले माह टीनू जोशी ने आत्मसमर्पण किया था. इस समय वह जेल में हैं. मंगलवार को उनके पति अरविंद जोशी ने भी आत्मसमर्पण कर दिया. वह काफी दिनों से बीमार भी चल रहे हैं.
जोशी के अधिवक्ता प्रत्यूष शांडिल्य ने बताया कि जोशी ब्लड कैंसर से पीड़ित है. उनका कई वर्षों से देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जोशी हमेशा ही जांच में सहयोग करते रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट में जमानत अर्जी खारिज होने पर उन्होंने समर्पण कर दिया है.