आखिरकार 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के 24 साल बाद दोषियों को सजा का ऐलान हो ही गया है. विशेष टाडा अदालत ने अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम को उम्रकैद की सजा दी गई. वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम की मानें तो सलेम अब पूरी जिंदगी जेल में ही काटेगा. सलेम के अलावा ताहिर मर्चेंट को फांसी, करीमुल्लाह शेख को उम्रकैद, रियाज सिद्दीकी 10 साल की सजा, फिरोज खान फांसी की सजा सुनाई गई है. लेकिन सलेम की सजा में कई पेंच हैं, पूरे पेंच को इस तरह समझिए...
- अभी की सजा के ऐलान के मुताबिक अबू सलेम उम्रभर जेल में रहेगा.
- पुर्तगाली कानून के मुताबिक, उम्रकैद की सजा अधिकतम 25 साल तक होती है.
- अबू सलेम अभी भी इस आधार पर हाईकोर्ट में चुनौती दे सकता है.
- जब अबू सलेम की गिरफ्तारी हुई थी, उसके बाद सलेम को भारत लाने के लिए संधि करने पड़ी थी.
मुंबई के मुजरिमों को सजा- ताहिर और फिरोज को फांसी, अबू सलेम को उम्रकैद
मुंबई धमाकों की पूरी कहानी -
- 12 मार्च 1993 को मुंबई में 12 जगहों पर सीरियल ब्लास्ट हुए थे
- इसका मास्टरमाइंड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम था
- इस धमाके में 257 लोगों की जान गई थी, जबकि 700 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे
- धमाकों से देश को करीब 27 करोड़ का नुकसान भी हुआ था
- इसके बाद दाऊद इब्राहिम तो खैर दुम दबाकर देश से भाग गया
- इस मामले में सीबीआई ने 1994 में 189 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की
- 2007 में इस मामले में ही अदालत ने सौ लोगों को सजा सुनाई थी
- इसी केस में 2015 में याकूब मेमन को फांसी दी गई
- जबकि इससे जुड़े हथियार रखने के मामले में संजय दत्त को भी जेल हुई थी
सजा सुनते ही बेंच पर बैठ गया अंडरवर्ल्ड डॉन सलेम, पढ़ें कोर्ट में क्या-क्या हुआ
अबू सलेम की पूरी कहानी -
- 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद अबू सलेम ने दिल्ली और मुंबई में टैक्सी चलाई.
- 1987 में वो अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के संपर्क में आया.
- फिर बॉलीवुड प्रोड्यूसरों और कलाकारों से उगाही के धंधे में लग गया.
- 1998 में उसने दाऊद से अलग दुबई में अपना काम शुरू किया.
- फिलहाल सलेम पर कत्ल, वसूली, अपहरण, फर्जीवाड़े समेत 60 केस हैं.
- इस वक्त वो करीब 55 करोड़ की दौलत का मालिक है.
- सलेम पर जेल में दो बार हमला हो चुका है.