scorecardresearch
 

IAS अफसर के घर ACB ने की रेड, मिली करोड़ों की संपत्ति

आंध्र प्रदेश एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को आईएएस अफसर और पूर्व जॉइंट सेक्रेटरी केवीआर साई कुमार के घर पर छापा मारा. एसीबी को छापेमारी में साई कुमार के घर से आय से अधिक संपत्ति मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
X
कुमार के दो लॉकरों को खोला जाना अभी बाकी है
कुमार के दो लॉकरों को खोला जाना अभी बाकी है

Advertisement

आंध्र प्रदेश एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को आईएएस अफसर और पूर्व जॉइंट सेक्रेटरी केवीआर साई कुमार के घर पर छापा मारा. एसीबी को छापेमारी में साई कुमार के घर से आय से अधिक संपत्ति मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

एसीबी की टीम ने सोमवार को कुमार और उनके कई रिश्तेदारों के हैदराबाद स्थित घरों में छापा मारा. साथ ही एसीबी की अन्य टीमों ने गुंटूर, कडप्पा, राजमुंदरी, आंध्र प्रदेश के कुरनूल और बंगलुरु में भी कुमार के कई ठिकानों पर रेड की.

अभी तक टीम को कुमार के पास से कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं, जो उनकी पत्नी, बच्चों समेत कई रिश्तेदारों के नाम पर हैं. साथ ही टीम ने कुमार के घर से 20 लाख रुपये कैश, एक किलो सोना, 10 किलो चांदी, तकरीबन 50 लाख रुपये बैंक अकाउंट्स में मिले हैं.

Advertisement

साई कुमार के दो लॉकरों को खोला जाना अभी बाकी है. टीम आशंका जता रही है कि साई कुमार की कुल प्रॉपर्टी 10 करोड़ रुपये के भी पार जा सकती है. एसीबी अधिकारियों ने सोमवार को साई कुमार को कोर्ट में पेश किया. फिलहाल एसीबी मामले में आगे कार्रवाई की बात कह रही है.

Advertisement
Advertisement