ऑस्ट्रेलिया में एक कार के ट्रक से टकरा जाने से भारतीय मूल की दो बहनों की मौत हो गई. उनकी कार एक क्रासिंग पर ट्रक से टकरा गई. उनकी पहचान होने पर परिजनों को घटना की जानकारी मिली.
यह दर्दनाक हादसा पूर्वोत्तर ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में हुआ. जहां दो बहनें 23 वर्षीय अंजुमोल और 18 वर्षीय आशा मैथ्यू अपनी कार से यात्रा कर रही थीं. तभी पीक्स क्रॉसिंग में उनकी कार की एक ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे के वक्त दोनों अपने घर वापस लौट रही थीं.
जब दोनों बहनें देर तक घर नहीं लौटीं तो उनके पारिवारिक मित्रों रंजीत वादासेरी और अनीस मैथ्यू ने उनके लापता होने की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई. पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की तो हादसे के बारे में पता चला. पुलिस ने देर रात दोनों बहनों की मौत की पुष्टि कर दी.
यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न क्वींसलैंड की छात्रा अंजुमोल लूर्डेस होम में एक नर्स थी और आशा अपनी बहन के पद्चिह्नों पर चलते हुए उसी यूनिवर्सिटी में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी.
बहनों के संबंधी भारतीय दूतावास के साथ औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं ताकि दोनों बहनों के शव अंतिम संस्कार के लिए भारत ले जाए जा सकें. उन दोनों के माता-पिता अब भी भारत में रहते हैं.