scorecardresearch
 

हरियाणाः मुनीम को गोली मारकर लूटे लाखों रुपये

हरियाणा के जींद में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक मुनीम को गोली मारकर लाखों रुपये की नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस अब लूटेरों की तलाश कर रही है
पुलिस अब लूटेरों की तलाश कर रही है

Advertisement

हरियाणा के जींद में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक मुनीम को गोली मारकर लाखों रुपये की नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए. मुनीम को दो पैर और पीठ में गोली लगी है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

लूट की यह वारदात जींद के भीड़ नरवाना में नगर परिषद कार्यालय से कुछ दूर अग्रवाल हॉस्टिपल के पास हुई. जहां तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप के मुनीम को रोककर इस वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद एएसपी वसीम अकरम ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें तीन मोटरसाइकिल बदमाशों को भागते हुए देखा गया.

एएसपी वसीम अकरम ने बताया कि आढ़ती और पेट्रोल पंप मालिक तेलूराम बडनपुर का मुनीम सतबीर उनके घर से 4 लाख 20 हजार रूपये लेकर नगर परिषद कार्यालय के पास एक्सिस बैंक में जमा करवाने जा रहा था. जैसे ही मुनीम सतबीर गली में दाखिल हुआ, उसी वक्त उसका पीछा कर रहे दो नकाबपोश बदमाशों ने रूपयों से भरा बैग उसके हाथ से छीन लिया. और विरोध करने पर मुनीम को दो गोली मारी. एक गोली उसके पैर में और दूसरी पीठ में लगी.

Advertisement

एएसपी के मुताबिक वारदात के बाद पहले से मोटरसाइकिल चालू करके खड़े बदमाश के साथ बाइक पर बैठकर दोनों बदमाश फरार हो गए. घायल मुनीम सतबीर को नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया.

सतबीर के परिजन इसके लिए नहीं माने और उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में ले गए. जहां सतबीर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बदमाशों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement