scorecardresearch
 

मुंह में कपड़ा बांधकर लूटी इज्जत, फिर सुला दिया मौत की नींद

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के पथरिया इलाके में 14 वर्षीय एक नाबालिग लड़की के साथ एक लड़के ने बलात्कार किया. इसके बाद उसे मौत की नींद सुला दिया. आरोपी लड़के को इस बात का शक था कि पीड़िता थाने में शिकायत दर्ज कराएगी और वो पकड़ा जाएगा.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले की वारदात
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले की वारदात

Advertisement

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के पथरिया इलाके में 14 वर्षीय एक नाबालिग लड़की के साथ एक लड़के ने बलात्कार किया. इसके बाद उसे मौत की नींद सुला दिया. आरोपी लड़के को इस बात का शक था कि पीड़िता थाने में शिकायत दर्ज कराएगी और वो पकड़ा जाएगा. इस डर से उसने पीड़िता के सिर पर पत्थर दे मारा.

सिर में लगी चोट से लड़की बेहोश हो गई. अत्यधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई. हालांकि तारीफ करनी होगी पुलिस की कि उसने मौका-ए-वारदात में मिले जूते से सुराग ढूंढ निकाला. 24 घंटे के भीतर उसके हाथ रेपिस्ट के गिरेबान तक पहुंच गए. उसने हत्या का जो कारण बताया उसे सुनकर सभी सन्न रह गए.

जी हां, मुंगेली में रेप और हत्या के मामले की गुत्थी आखिरकर पुलिस ने सुलझा ली है. हत्यारा और कोई नहीं बल्कि पीड़ित लड़की के पड़ोस में ही रहने वाला युवक निकला. उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना दो दिन पहले की है, 14 वर्षीय बालिका की लाश खेत के एक छोर में मिलने से गहमा-गहमी मच गई थी.

Advertisement

उस लड़की के साथ रेप के बाद उसके सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई थी. पीड़िता के शव के पास एक जूता पड़ा था. हालात बता रहे थे कि यह जूता आरोपी का ही है. जबकि दूसरा जूता घटना स्थल से लगभग 100 मीटर दूर पड़ा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने तमाम सबूत एकत्र किये और हत्यारे की खोज में लग गई.

पुलिस ने ग्रामीणों को जूता दिखाया. उनसे मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने उन लोगों की सूची बनाई जो इस तरह का जूता पहनते हैं. आखिरकार पुलिसकर्मी उस शख्स तक पहुंच गए, जिसने इस वारदात को अंजाम दिया था. राजेश साहू नामक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

Advertisement
Advertisement