जयपुर के हाई-प्रोफाइल ब्लैकमेलिंग कांड में एक और हसीना गिरफ्तार हुई है. ब्लैकमेलिंग के पैसे से मुंबई में अपना डीजे चला रही शिखा तिवाड़ी को जयपुर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने मुंबई के एक पब से गिरफ्तार किया है. फेसबुक लाइव करने की वजह से शिखा एसओजी के हत्थे चढ़ गई.
डॉक्टर को ब्लैकमेल कर एक करोड़ रुपये लेकर भागी शिखा पिछले काफी वक्त से गायब थी लेकिन जैसे ही उसने एक फेसबुक अपडेट किया, पुलिस को उसकी लोकेशन पता चल गई. एसओजी के एडीजी उमेश मिश्रा ने बताया कि हमने एक पब से आरोपी लड़की को डीजे में म्यूजिक बजाते हुए पकड़ा है. 21 साल की ये लड़की पिछले पांच महीने से पुलिस को झांसा देकर फरार थी.
फेसबुक लाइव करना पड़ा महंगा
जयपुर के एक डॉक्टर को बलात्कार के झूठे केस में फंसाकर ब्लैकमेल कर करीब एक करोड़ रुपये हड़पने वाली शिखा तिवाड़ी को फेसबुक लाइव करना महंगा पड़ गया. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को शिखा की तलाश थी, मगर टीम को पता नहीं था कि वो कहां है और क्या कर रही है. मगर जैसे ही उसने अप्रैल में एक फेसबुक लाइव अपडेट किया, एसओजी को उसकी लोकेशन का पता चल गया.
मुंबई के पब में बजा रही थी DJ
पुलिस मुंबई पहुंची तो वहां के एक पब में शिखा डीजे पर म्यूजिक प्ले कर रही थी. जिसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया. बताते चलें कि शिखा तिवाड़ी ने ब्लैकमेलिंग के पैसे लेकर जयपुर छोड़ दिया था और मुंबई में डीजे अदा के नाम से अपना एक डीजे ग्रुप खोल लिया था. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने 24 दिसंबर, 2016 को हाई-प्रोफाइल ब्लैकमेलिंग गिरोह का खुलासा किया था.
डॉक्टर को फंसाया था प्रेमजाल में
पड़ताल में सामने आया कि शिखा डॉक्टर सुनीत सोनी के क्लिनिक पर हेयर ट्रांसप्लांट करवाने गई थी. इस दौरान उसने डॉक्टर से दोस्ती कर ली और फिर एक दिन डॉक्टर के साथ पुष्कर गई और वहां जाकर डॉक्टर से दो करोड़ रुपये की मांग कर डाली. रुपये नहीं देने पर वह डॉक्टर के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाने की धमकी देने लगी.
डॉक्टर के खिलाफ रेप का केस दर्ज
डॉक्टर के पास पैसे नहीं थे तो शिखा ने उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज करवा दिया. डॉक्टर गिरफ्तार हो गया तो कोर्ट से केस वापस लेने के लिए शिखा ने एक करोड़ पांच लाख में डॉक्टर से सौदा किया. एसओजी ने डॉक्टर सुनीत सोनी की रिपोर्ट पर ब्लैकमेलिंग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए अक्षत, विजय, प्रेम शर्मा को गिरफ्तार किया था, मगर शिखा हाथ नहीं आई.
फर्जी पत्रकार ने रची थी साजिश
अक्षत नाम के फर्जी पत्रकार ने ही शिखा के साथ मिलकर डॉक्टर को ब्लैकमेल करने की साजिश रची थी. इस मामले में अब तक गिरोह के 32 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. इनमें से एक एनआरआई युवती समेत पांच महिलाओं, छह वकील और गिरोह में शामिल कई दलालों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
अच्छे परिवार से ताल्लुक रखती है शिखा
लखनऊ की रहने वाली शिखा तिवाड़ी पिछले 14 साल से जयपुर के वैशाली नगर में रहती थी. शिखा अच्छे परिवार से ताल्लुक रखती है. जयपुर में ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी से एमबीए करने के बाद वह नौकरी करने लगी थी. फिलहाल एसओजी ने मुंबई पुलिस से संपर्क साधा है कि कहीं मुंबई में भी तो इसका रैकेट नहीं चल रहा है. एसओजी ने शिखा की निशानदेही पर आरोपी अक्षत की एक गर्लफ्रेंड को अजमेर से हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
5 लड़कियां पहले हो चुकी हैं गिरफ्तार
एडीजी मिश्रा ने बताया, ब्लैकमेलिंग गैंग से जुड़ी 5 लड़कियां पहले ही गिरफ्तार हो चुकी हैं. अभी तक इस रैकेट में शामिल कुल 32 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. एसओजी ने अब तक 20 करोड़ के रैकेट का खुलासा किया है. फिलहाल केस की जांच जारी है. एसओजी जल्द इस मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी की बात कह रही है.