दिल्ली से सटे यूपी के जिला गौतमबुद्ध नगर में एक नाबालिग छात्रा के साथ कई माह तक बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. आरोपी छात्रा की अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता रहा. छात्रा के गर्भवती हो जाने पर इस घटना से पर्दा उठ गया.
मामला नोएडा के दनकौर क्षेत्र की है. जहां एक गांव में रहने वाली नाबालिग लड़की 8वीं कक्षा की छात्रा है. उसी के गांव के एक युवक ने तीन माह पहले उसे डरा-धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया था. इसी दौरान आरोपी युवक ने छात्रा की अश्लील वीडियो भी बनाई थी.
उस घटना के बाद आरोपी युवक अश्लील वीडियो के सहारे छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा और उसके साथ लगातार बलात्कार करता रहा. इसी बीच छात्रा गर्भवती हो गई. जब उसके गर्भवती होने की बात परिजनों को पता चली तो, उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई.
पूछने पर छात्रा ने परिजनों को आपबीती सुनाई. परिजनों फौरन लड़की को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी युवक ने छात्रा से संपर्क किया और उसका अश्लील वीडियो व्हाट्सअप पर वायरल करने की धमकी दे डाली.
अब पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. अभी तक आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़ित छात्रा इस घटना से काफी डरी हुई है. उसने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है.