scorecardresearch
 

खुलासाः 2 मिनट 36 सेकेंड में 36 बार पिता पर चाकू से किए थे वार

दिल्ली के मधु विहार में रविवार को हुए हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोपी सनकी बेटे राहुल माटा ने बताया कि उसने अपने पिता रविंद्र माटा को 2 मिनट 36 सेकेंड में 36 बार चाकुओं से वार कर मौत के घाट उतारा था.

Advertisement
X
आरोपी राहुल माटा
आरोपी राहुल माटा

Advertisement

दिल्ली के मधु विहार में रविवार को हुए हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोपी सनकी बेटे राहुल माटा ने बताया कि उसने अपने पिता रविंद्र माटा को 2 मिनट 36 सेकेंड में 36 बार चाकुओं से वार कर मौत के घाट उतारा था.

राहुल ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि अगर घटना के वक्त घर पर उसकी मां मौजूद होती तो वह अपनी मां की भी हत्या कर देता. राहुल ने बताया कि पिता को मारने के बाद वह अपार्टमेंट में रहने वाले कई लोगों को जान से मारना चाहता था. राहुल ने बताया कि जो लोग उसके मां-बाप के करीबी थे, वह उन सभी को जान से मारना चाहता था. वारदात जांच में पता चला है कि राहुल फेसबुक पर देश विदेश के सनकी अपराधियों के केस को फॉलो कर रहा था.

Advertisement

दरअसल दुनिया में जिन भी खूंखार अपराधियों को फांसी दी गई, राहुल उन पर स्टडी कर रहा था. वहीं राहुल ने फेसबुक पर अफजल गुरु की फांसी का भी विरोध किया था. बताते चलें कि आरोपी राहुल माटा ने दिल्ली के बाल भारती स्कूल से पढ़ने के बाद 1995 में मर्चेंट नेवी का कोर्स किया था. राहुल ने 1999 से 2008 तक मर्चेंट नेवी की नौकरी की थी. जिसके बाद राहुल की मानसिक हालत ठीक न होने की वजह से उसे मर्चेंट नेवी की नौकरी से बाहर कर दिया गया था.

राहुल खुद का शिप खरीदना चाहता था. राहुल ने शादी भी की थी लेकिन वह अपनी पत्नी, बच्चों के बारे में कुछ नहीं बता रहा है. वहीं पुलिस को जांच में पता चला है कि साल 2015 में राहुल ने सरेआम एक लड़की के कपड़े फाड़ दिए थे. इस मामले में वह तिहाड़ जेल भी जा चुका है. पूछताछ में पता चला कि सनकी प्रवृत्ति का आरोपी राहुल इस केस की जांच कर रहे एक एसएचओ से बदला लेना चाहता था. राहुल के गलत व्यवहार के चलते ही पिता रविंद्र माटा ने उसे अपनी जायदाद से बेदखल कर दिया था.

गौरतलब है कि रविवार दोपहर आरोपी राहुल ने अपने पिता की चाकुओं से गोदकर हत्या करने के बाद पड़ोस के फ्लैट में खुद को बंद कर लिया था. पुलिस के मौके पर पहुंचने पर उसने फ्लैट में रखे सिलेंडर की नॉब खोलकर उसमें आग लगा दी थी. पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस हादसे में आरोपी राहुल समेत 11 पुलिसकर्मी बुरी तरह झुलस गए थे. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. बता दें कि राहुल के पिता रविंद्र माटा कनाडा में नौकरी करते थे. मृतक रविंद्र माटा कनाडा में अपने दूसरे बेटे के साथ रहते थे.

Advertisement
Advertisement