यूपी की राजधानी लखनऊ के नाका इलाके में चोरी का इल्जाम लगाते हुए कुछ लोगों ने एक शख्स को पकड़ लिया. उसके बाद उसे एक खंभे से बांधकर उसकी पिटाई करने लगे. लोगों का मन जब इससे भी नहीं भरा, तो उन्होंने उस शख्स के बाल भी काट दिए. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को मुक्त कराया.
जानकारी के मुताबिक, राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में रहने वाले विजय को मंगलवार तड़के नाका राजेंद्र नगर में कुछ मजदूरों ने चोरी का इल्जाम लगाकर पकड़ लिया. उसको खंभे से बांधकर उसकी कई घंटो तक जमकर पिटाई करते रहे. उसके बाद लोगों ने आरोपी का सिर भी मुंडवा दिया. पुलिस आरोपी को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है.
बताते चलें कि लोगों द्वारा कानून को हाथ में लेने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले गाजियाबाद जिले में किसी वारदात को अंजाम देने आए एक बदमाश को भीड़ ने पीट-पीट कर मौत की नींद सुला दिया. घटना की सूचना मिलने पर मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने बदमाश की लाश को कब्जे में लिया.
हत्या की यह वारदात गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना इलाके की है. क्षेत्र में तड़के किसी वारदात अंजाम देने आए एक बदमाश की लोगों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान लोगों ने बदमाश को दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची.