यूपी के मथुरा में अदालत ने बलात्कार के एक आरोपी को दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई है. मथुरा के थाना बलदेव क्षेत्र में तकरीबन 6 महीने पहले 6 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी.
गुरूवार को एडीजे-9 विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने आरोपी श्यामजीत उर्फ कलूटा को दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई. फांसी की सजा पाने वाला कलूटा मृतक मासूम बच्ची के पिता का दोस्त था. कलूटा अक्सर मृतका के घर पर आता-जाता रहता था.
पुलिस के मुताबिक, 25 अगस्त 2016 को बलदेव क्षेत्र के गांव सराय कालवन में एक 6 साल की मासूम का शव घर में पड़ा मिला था. दरअसल वारदात वाली रात कलूटा बच्ची के घर आया था और उसने बच्ची के पिता के साथ शराब पी. शराब पीने के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.
झगड़ा शांत करवाने के लिए बच्ची की मां अपने पति को कुछ देर के लिए घर से बाहर ले गई. वापस आने पर बच्ची घर पर नहीं मिली. बच्ची की तलाश की गई तो घर से कुछ ही दूर एक घर में बच्ची का शव मिला. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ रेप की बात सामने आई थी.
पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी कलूटा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने रेप और कत्ल की बात कबूल कर ली. पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की और कोर्ट ने छह महीने के भीतर ही कलूटा को फांसी की सजा सुना दी. मृतका के परिजनों ने कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई है.