उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के हलधरपुर थानाक्षेत्र में दंबगों ने बेटी से छेड़खानी का विरोध कर रही मां पर तेजाब फेंक दिया. इस वारदात में महिला की एक आंख बुरी तरह से झुलस गई है. पुलिस ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसे वाराणसी भेज दिया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के हलधरपुर थाने के नवलपुरा रतोय गांव में एक महिला की बेटी को गांव के ही दबंग कई दिनों से परेशान कर रहे थे. विरोध करने पर दबंगों द्वारा तमंचे से गोली मारने की धमकी दी जा रही थी. इसी बीच दबंगों ने लड़की से फिर छेड़खानी की, जिसका उसकी मां ने विरोध किया. विरोध करने दबंग मां पर गुस्सा गए.
बताया जा रहा है कि नाराज दबंगों ने लड़की की मां के उपर तेजाब फेंक दिया. तेजाब फेंकने के बाद दबंग फरार हो गए. इस घटना के बाद गांव के लोगों ने पुलिस की मदद से महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिला अस्पताल में उसकी हालत गंभीर होने पर उसको वाराणसी के बीएचयू रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
क्षेत्राधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. उन्हें बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताते चलें कि यूपी सरकार में महिला सुरक्षा की हालत खराब होती जा रही है.