scorecardresearch
 

बिहार: बुरी नजर रखने वाले जीजा पर तेजाब फेंककर साली ने किया घायल

ऐसे तो साली और जीजा में हंसी-मजाक होना आम बात है, लेकिन एक जीजा को अपनी साली को गलत नजर से देखना महंगा पड़ गया. अपने जीजा के कारनामे से परेशान साली ने उस पर तेजाब फेंक दिया. जीजा पूरी तरह झुलस गया. गंभीर रुप से घायल जीजा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
बिहार के मुजफ्फरपुर की घटना
बिहार के मुजफ्फरपुर की घटना

ऐसे तो साली और जीजा में हंसी-मजाक होना आम बात है, लेकिन एक जीजा को अपनी साली को गलत नजर से देखना महंगा पड़ गया. अपने जीजा के कारनामे से परेशान साली ने उस पर तेजाब फेंक दिया. जीजा पूरी तरह झुलस गया. गंभीर रुप से घायल जीजा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, बिहार के मुजफ्फरपुर के बोचहा थाना के एतवारपुर चौक के पास रहने वाली रिंकी चौधरी के पति को अपनी साली पर गलत नियत से नजर डालना महंगा पड़ गया. रिंकी की छोटी बहन सपना ने अपने जीजा को फोनकर अपने घर बुलाया. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई ही थी कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया.

इसके बाद गुस्से में लाल-पीला हो चुकी सपना ने अपने जीजा पर तेजाब उड़ेल दिया. इससे वो बुरी तरह झुलस गया. घटना के बाद गंभीर रुप से घायल जीजा को पहले एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस घटना की सूचना रिंकी के बड़ी बहन ने फोन पर उसे दी.

इस खबर को सुनकर रिंकी चौधरी ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है. रिंकी का कहना है कि उसकी छोटी बहन सपना फोनकर उसके पति को बुलाई. इसके बाद उन पर बिना किसी वजह के तेजाब उड़ेल दिया. सपना घर में बोल रही थी कि उसने अपना बदला ले लिया. इस बात का पता ही नहीं चल पा रहा है कि उसकी छोटी बहन ने किस बात का बदला लिया.

एसपी विवेक कुमार ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला कि रिंकी का पति सपना पर बुरी नजर रखता था. इसी वजह से वह परेशान रहा करती थी. उसने परिजनों को कई बार इस बारे में बताया था, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया. पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement