यूपी के बरेली जिले के एक गांव में घर में सो रहे एक परिवार के सात लोगों पर किसी ने तेजाब फेंक दिया. इस घटना में मां-बेटे झुलस गए. उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को मौके से तेजाब की बोतलें भी मिली हैं. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
क्षेत्राधिकारी एमपी अशोक ने बताया कि बरेली जिले के गांव करनपुर निवासी श्रीपाल यादव और उनका परिवार शनिवार रात अपने घर में सोया हुआ था. रविवार सुबह पड़ोसी गांव का दूधिया पहुंचा तो श्रीपाल की पत्नी श्रीवती सोकर उठीं. तब उन्हें पता चला कि उनका पेट तेजाब से झुलस चुका है. उन्होंने तुरंत परिवार के अन्य लोगों को आवाज दी.
उन्होंने जाकर देखा कि बेटे सुधीर, जगपाल, अंचल और पुष्पेंद्र को आवाज दी, लेकिन सभी बेसुध पड़े थे. कई बार सुधीर और जगपाल ने उठने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं उठ सके. तेजाब से सुधीर का हाथ झुलस गया था. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो दारोगा मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने घटनास्थल से पांच बोतलों से तेजाब बरामद किया है. वहां से नमूने लिए गए हैं. झुलसे सुधीर और श्रीवती को महानगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. श्रीपाल ने बताया कि उनके मकान का हाल ही में निर्माण हुआ है. इसमें दरवाजे नहीं लग पाए हैं. परिवार ने किसी से कोई रंजिश होने से भी इंकार किया है.