scorecardresearch
 

शादी से इंकार पर सिरफिरे ने लड़की पर फेंका तेजाब

वेस्ट बंगाल के कलना इलाके में एक सिरफिरे आशिक ने प्रेम प्रस्ताव ठुकराने के बाद एक 12 वर्षीय युवती पर एसिड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना में पीड़िता की मां भी जख्मी हो गई है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
X
वेस्ट बंगाल के कलना इलाके की घटना
वेस्ट बंगाल के कलना इलाके की घटना

वेस्ट बंगाल के कलना इलाके में एक सिरफिरे आशिक ने प्रेम प्रस्ताव ठुकराने के बाद एक 12 वर्षीय युवती पर एसिड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना में पीड़िता की मां भी जख्मी हो गई है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, पूर्वस्थली थाने के कलना इलाके में गौरब मंडल नामक युवक शनिवार देर रात अपने दो साथियों के साथ शम्पा माहातो के घर के पास पहुंचा. घर की खिड़की से शम्पा पर एसिड से हमला कर दिया. इस हमले में शम्पा का पूरा चेहरा जल गया है, जबकि उसके साथ सो रही उसकी मां के हाथ भी जल गए हैं.

इस वारदात के बाद शम्पा के परिवार वालो ने फौरन उसे इलाज के लिए कलना अनुमण्डल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद शम्पा के परिवारवालों के द्वारा पूर्वस्थली थाने में गौरब मंडल और उसके दो अज्ञात दोस्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि शम्पा महतो को गौरब मंडल काफी समय से परेशान कर रहा था. उसने शम्पा को प्रेम प्रस्ताव को स्वीकार करने की बात कही, लेकिन जब उसने इंकार कर दिया तो उसे नाराज हो गया. शम्पा ने परिजनों को ये बात बताई थी. गौरब ने शम्पा को धमकी दिया था कि यदि उसने उसके साथ शादी नहीं की तो उसे बर्बाद कर देगा.

Advertisement
Advertisement