scorecardresearch
 

कुत्ते को लेकर हुए झगड़े में महिला पर किया एसिड अटैक, FIR दर्ज

यूपी के दादरी में एक पालतू कुत्ते ने पड़ोसी के घर की दीवार पर पेशाब कर दी. इससे गुस्साए पड़ोसी ने कुत्ते की मालकिन पर एसिड फेंक दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
एसिड अटैक में जख्मी हुई महिला
एसिड अटैक में जख्मी हुई महिला

Advertisement

यूपी के दादरी में एक पालतू कुत्ते ने पड़ोसी के घर की दीवार पर पेशाब कर दी. इससे गुस्साए पड़ोसी ने कुत्ते की मालकिन पर एसिड फेंक दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, दादरी कोतवाली क्षेत्र के चिटहेरा गांव में मोहम्मद सफी उर्फ सिकंदर अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है. चार दिन पहले सिकंदर के पालतू कुत्ते ने पड़ोस में रहने वाले संदीप के मकान की दीवार पर पेशाब कर दिया.

दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा दिया. सोमवार शाम सिकंदर और संदीप के बीच एक बार फिर गाली-गलौज होने लगी. शोर सुनकर सिकंदर की पत्नी समीरा (बदला हुआ नाम) घर से बाहर आ गई.

Advertisement

कहासुनी बढ़ने पर समीरा के ऊपर एसिड फेंक दिया. एसिड अटैक में समीरा गंभीर रूप से झुलस गई. सिकंदर ने दादरी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस केस की जांच कर रही है. प्रभारी निरीक्षक रामसेन सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement