दिल्ली पुलिस के एसीपी अमित सिंह ने सोमवार देर रात खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. वह दक्षिणी दिल्ली में स्पेशल सेल में तैनात थे. चौंकाने वाली बात यह है कि जैसे ही अमित ने खुद को गोली मारी, इसके कुछ ही देर बाद उनकी पत्नी भी घर की चौथी मंजिल से कूद गईं.
नोएडा सेक्टर 100 की घटना
घटना नोएडा सेक्टर 100 की है, जहां एसीपी अमित रहते थे. फिलहाल पुलिस कारणों की तफ्तीश में जुटी है. इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. उनकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर है.
पहले रोड रेज में हुए थे घायल
एसीपी अमित सिंह महज 30 साल के थे. कुछ दिन पहले ही रोड रेज की एक घटना में वह घायल भी हो गए थे. अमित ने पहले चाकू से खुद पर वार किया. लेकिन पत्नी ने चाकू छुड़ा लिया. इसके बाद उन्होंने खुद को गोली मार ली.