दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एसीपी की एक्सीडेंट में शनिवार को मौत हो गई. एसीपी संकेत कौशिक साउथ वेस्ट दिल्ली के रजोकरी फ्लाई ओवर पर यातायात देख रहे थे. उसी दौरान एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. घायल एसीपी को दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि अब सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या ये हादसा था या फिर किसी साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया.
दरअसल, जानकारी के मुताबिक उस वक्त रात के करीब 8 बज रहे थे. राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर रजोकरी फ्लाईओवर के पास ट्रैफिक पुलिस में तैनात एसीपी संकेत कौशिक पैदल जा रहे थे. उनसे थोड़ा पीछे उनकी सरकारी जिप्सी भी आ रही थी. तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने एसीपी संकेत कौशिक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि संकेत कौशिक उछल कर सड़क के बीच के डिवाइडर में फंस गए. शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग भाग कर मौके पर पहुंचे. इतने में एसीपी की जिप्सी भी पहुंच गई. लोगों ने मिलकर एसीपी को डिवाइडर से निकाला और उन्हें तुरंत एम्स ले जाया गया.
यह भी पढ़ें: दिल्लीः ट्रैफिक पुलिस के एसीपी की सड़क हादसे में मौत, गाड़ी समेत आरोपी ड्राइवर फरार
जानकारी के मुताबिक जिस तरह से ये हादसा हुआ है, उससे पुलिस को लग रहा है कि गुरुग्राम की तरफ से आ रहे किसी भारी वाहन ने उन्हें टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया, लेकिन इस हादसे के बाद कई सवाल भी खड़े हुए हैं, जिनका जवाब फिलहाल दिल्ली पुलिस नहीं दे रही है.
मौत पर कई सवाल
सवाल ये कि जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां ट्रैफिक बहुत तेज रफ्तार से चलता है. वहां पर यू टर्न भी है तो आखिर फिर ऐसी जगह पर एसीपी पैदल क्यों चल रहे थे? उनकी गाड़ी उनसे पीछे कैसे रह गई और वो पैदल चलते हुए आगे कैसे निकल गए? हादसे के बाद जिप्सी ने आरोपी ड्राइवर का पीछा क्यों नहीं किया? हादसे के कितनी देर बाद जिप्सी मौके पर पहुंची? क्या ये हादसा है या फिर कोई साजिश? एसीपी की मौत पर आखिर पुलिस चुप क्यों है?
यह भी पढ़ें: कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 5 की मौत, 18 घायल
ऐसे कई सारे सवाल है लेकिन दिल्ली पुलिस ने फिलहाल अपने एसीपी की मौत पर चुप्पी साध रखी है. जिस ट्रैफिक विभाग में एसीपी तैनात थे, उसके अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है और न ही जांच में जुटी दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस कुछ बोल रही है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी ड्राइवर की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हैं. आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाले जा रहे हैं.
बता दें कि संकेत कौशिक 31 साल पहले 1989 में सब इंस्पेक्टर के पद पर दिल्ली पुलिस से जुड़े थे. 2006 में उनकी पदोन्नति हुई और इंस्पेक्टर बनाए गए और 2017 में एसीपी बनाए गए. संकेत अपने पीछे एक बेटी और एक बेटा छोड़ गए हैं.