महाराष्ट्र पुलिस ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में अभी तक उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस ने गुरुवार की शाम अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. यह मुकदमा एक एक व्यापारी ने दर्ज कराया है.
FIR registered against actress @TheShilpaShetty, her husband @TheRajKundra in a cheating case in Maharashtra: police.
— Press Trust of India (@PTI_News) 27 April 2017
जानकारी मिली है कि यह मुकदमा एक बिजनेसमैन ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की कंपनी बेस्ट डील टीवी के एक मामले में उनके खिलाफ दर्ज कराया है. पीड़ित बिजनेसमैन चार महीने तक पुलिस स्टेशन के चक्कर काटते रहे लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था.
तब पीड़ित ने कमिश्नर से मिलकर गुहार लगाई. बाद में पुलिस आयुक्त के निर्देश पर ही कोंनगांव पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 के तहत FIR दर्ज की है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
हालांकि अभी तक इस मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी या उनके पति राज कुंद्रा की तरफ से किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया सामने आई है.
बताते चलें कि इससे पहले भी शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा आईपीएल सट्टे को लेकर भी चर्चाओं में रहे हैं. यहां तक कि सट्टेबाजी के मामले में ईडी ने राज कुंद्रा को चार साल पहले तलब भी किया था.