अभिनेत्री श्रुति उल्फत के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. कोबरा के साथ उनके वीडियो को लेकर बुधवार को वन विभाग ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनके साथ एक और अभिनेत्री और दो प्रोडक्शन मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है. एक्ट्रेस को वन्य जीव अधिनियम के उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो
'डीएनए' की खबर के मुताबिक मुंबई प्रादेशिक विंग के वन अधिकारियों ने कुछ पशु कार्यकर्ताओं की शिकायत पर मामला दर्ज किया. वीडियो अक्टूबर 2016 में सीरियल 'नागार्जुन' के प्रमोशन के लिए बनाया गया था. श्रुति ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिससे ये वायरल हो गया.
Ths is d video that got Shruti Ulfat in trouble nd angered animal activists who complained 2 forest dept @PAWSMumbai @RAWW_TWEETS @dna pic.twitter.com/FBdAwfTXFU
— Virat A Singh (@singhvirat246) February 8, 2017
जांच से सच आया सामने
हालांकि प्रोडक्शन टीम का कहना है कि ये कोबरा स्पेशल इफेक्ट्स से बनाया गया है और ये जीवित सांप नहीं है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहले सोशल मीडिया से वीडियो डाउनलोड किया गया और उसके बाद कलिना फॉरेंसिक लैब भेजा गया. 17 जनवरी को मिली रिपोर्ट से सामने आया कि सांप असली था. रिपोर्ट के आधार पर अभिनेत्री को नोटिस भेजा गया और एक प्राथमिक अपराध रिपोर्ट (POR) दायर की.
चारों ने स्वीकार किया सच
बुधवार को दोनों अभिनेत्रियों और दोनों प्रोडक्शन मैनेजर को पूछताछ के लिए बुलाया गया, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि वीडियो में दिखा कोबरा असली था. सभी को कोर्ट ले जाया गया, जहां से एक दिन की कस्टडी मिली.