आसाराम मामले में चश्मदीद गवाहों के मारे जाने की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और 5 राज्यों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. केंद्र और राज्यों को चार हफ्तों के भीतर जवाब देने को कहा गया है.
नाबालिग से बलात्कार के आरोपों में जेल में बंद आसाराम मामले में गवाहों की मौत की सीबीआई जांच की मांग की गई है. एडवोकेट उत्सव सिंह ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
याचिका के मुताबिक, आसाराम मामले में कुल 10 चश्मदीद गवाहों में से अभी तक 7 गवाहों पर जानलेवा हमले हो चुके हैं और इनमें 3 गवाहों की मौत हो चुकी है. लिहाजा मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सीबीआई जांच की जानी चाहिए.
एडवोकेट उत्सव सिंह ने आसाराम के छिंदवाड़ा और मटेरा आश्रम में नाबालिग बच्चों की संदिग्ध हालत में मौत की भी सीबीआई जांच की मांग की है. बताते चलें कि 21 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में आसाराम की जमानत याचिका पर सुनवाई की जाएगी. आसाराम के वकीलों ने उनके खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए एक बार फिर शीर्ष अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की है.