पठानकोट में रेलवे सुरक्षा बल ने एक अफगानी नागिरक को गिरफ्तार किया है. वह वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन से बिना टिकट यात्रा कर रहा था. उसने टीटी के साथ मारपीट भी की.
पठानकोट में गुरुवार की शाम गिरफ्तार किए गए इस अफगानी नागरिक की पहचान नाजोक मीर के रूप में हुई है. 25 वर्षीय यह युवक अफगानिस्तान में बदख्शन जिले के ममजस्तक गांव का रहने वाला है. इस युवक ने टिकट मांगने पर टीटी पर हमला किया था.
पुलिस ने पकड़े गए अफगानी युवक के पास से दो मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किया है. पूछताछ में पता चला कि वह 2013 में भारत आया था. पहले वह बिजनौर और बेंगलुरु में रहा और अब वह दिल्ली में रह रहा था.
सुरक्षा एजेंसियां अब उस युवक से पूछताछ कर रही हैं. उसके मोबाइल और लैपटॉप की जांच भी की जा रही है. अभी तक पता नहीं चल सका कि क्या उसने विदेशी नागरिक संहिता का उल्लंघन किया है. उसके पास वैध वीजा था या नहीं. उसके पठानकोट आने का क्या मकसद था.
गौरतलब है कि बीती 2 जनवरी को पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस यहां हाई अलर्ट पर हैं. पूरे इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं. सार्वजनिक स्थानों पर भी खासी निगरानी की जा रही है.
बीते बुधवार को भी पठानकोट पुलिस ने मध्य प्रदेश के रहने वाले एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था. जिसके पास से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए थे. उस संदिग्ध से भी पूछताछ की जा रही है.