नए साल के आगमन के साथ ही अफगानिस्तान में एक बार फिर ताबिलान ने अपनी मौजूदगी का अहसास करा दिया. बागलान प्रांत में तालिबान ने एक सुरक्षा चौकी पर हमला कर दिया. इस हमले में आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. जबकि कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. इस दौरान हमला करने वाले कई आतंकवादियों के घायल हो जाने की भी ख़बर है.
ये हमला बीती रात एक सुरक्षा चौकी पर उस वक्त हुआ, जब वहां कई पुलिसकर्मी तैनात थे. तालिबान के आतंकियों ने सुरक्षा चौकी को घेर कर चारों तरफ से हमला कर दिया. इस हमले में 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए.
एक अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी के अनुसार प्रांतीय अधिकारी सफदर मोहसनी ने जानकारी देते हुए बताया कि तालिबान आतंकी सैकड़ों की संख्या में थे. उन्होंने एक साथ बागलान-समंगन की मुख्य सड़क पर बंदूकों और ग्रेनेड के साथ सफर-बा-खैर नामक सुरक्षा चौकी को घेरकर हमला किया.
सफदर मोहसनी ने जानकारी देते हुए कहा कि हमले का जवाब देते हुए सुरक्षाकर्मियों ने भी फायरिंग शुरू कर दी. काफी देर तक दोनों तरफ से गोलियां चलती रही. मुठभेड़ के दौरान कई आतंकवादी भी मारे गए. कई आतंकियों के घायल होने की भी ख़बर है.
हालांकि इससे पहले आतंकवादियों ने इतना जबरदस्त हमला किया कि सुरक्षा चौकी भी बुरी तरह से तबाह हो गई. उसकी इमारत भी गिर गई. अधिकारियों के मुताबिक हमलावरों के पास भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद था. वे इस हमले की पूरी तरह से तैयारी करके आए थे.