scorecardresearch
 

अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले गैंग के सरगना का अफगान कनेक्शन!

यूपी एटीएस और डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन की ज्वाइंट टीम ने अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले जिस गैंग का भंडाफोड़ किया था, उसका सरगना दो बार अफगानिस्तान जा चुका है. आईटी एक्सपर्ट गुलशन सेन अफगानिस्तान में पांच साल रहकर काम किया है.

Advertisement
X
आरोपी आईटी एक्सपर्ट गुलशन सेन
आरोपी आईटी एक्सपर्ट गुलशन सेन

Advertisement

यूपी एटीएस और डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन की ज्वाइंट टीम ने अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले जिस गैंग का भंडाफोड़ किया था, उसका सरगना दो बार अफगानिस्तान जा चुका है. आईटी एक्सपर्ट गुलशन सेन अफगानिस्तान में पांच साल रहकर काम किया है.

वह अमेरिका की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. गुलशन ने कबूल किया है कि उसे इस काम के लिए विदेश से पैसे मिलते थे. यूपी एटीएस, आईबी और रॉ सहित कई जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी गुलशन सेन को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था. उसे गुरुवार को लखनऊ में रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से नियमानुसार उसे जेल भेज दिया गया.

शुक्रवार को गुलशन और उसके चार अन्य साथियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी. इस दौरान जांच एजेंसियां ये समझने की कोशिश करेंगी कि कैसे विदेश से भारत कॉल आ रहे थे. कैसे उपयोग कर आर्मी अफसरों को कॉल किया जा रहा था.

Advertisement

बताते चलें कि अवैध टेलीफोन एक्सचेंज में फोन कॉल्स को रूटर के जरिए रूट करके अलग-अलग सरकारी विभागों में कॉल की जाती थी. उन्हीं कॉल्स के जरिए सरकारी विभागों से खुफिया जानकारियां जुटाई जाती थी.

इसके बारे मे मिलिट्री इंटेलीजेंस यूनिट को जब अंदेशा हुआ तो मामले की शिकायत की गई. यूपी एटीएस को शक है कि इससे जुडे लोग सरकारी अधिकारियों के नेटवर्क मे घुसपैठ कर चुके थे. हो सकता है कि इन लोगों ने महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर ली हों.

 

Advertisement
Advertisement