scorecardresearch
 

तालिबान के गढ़ पर अफगानी सेना का कब्जा

अफगानी सेना और तालिबानी लड़ाकों के बीच तीन दिनों तक हुई घमासान लड़ाई में 70 तालिबानी लड़ाके मारे गए. इसके बाद सुरक्षा बलों ने उत्तरी फरयाब प्रांत में तालिबान के गढ़ पर कब्जा कर लिया. इस लड़ाई में सेना तीन जवान भी शहीद हो गए, जबकि 11 घायल हो गए हैं.

Advertisement
X
मारे गए 70 तालिबानी लड़ाके
मारे गए 70 तालिबानी लड़ाके

अफगानी सेना और तालिबानी लड़ाकों के बीच तीन दिनों तक हुई घमासान लड़ाई में 70 तालिबानी लड़ाके मारे गए. इसके बाद सुरक्षा बलों ने उत्तरी फरयाब प्रांत में तालिबान के गढ़ पर कब्जा कर लिया. इस लड़ाई में सेना तीन जवान भी शहीद हो गए, जबकि 11 घायल हो गए हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सेना के प्रवक्ता कैप्टन साखी डाड ने कहा कि अंतत: सेना ने मंगलवार को ख्वाजा नमुसी स्थित तालिबान के गढ़ पर कब्जा कर लिया. पिछले एक साल से उत्तरी फरयाब प्रांत में ख्वाजा नमुसी तालिबानों का मुख्य गढ़ बना हुआ था.

आतंकी हमले में तीन की मौत
अफगानिस्तान के पुल-ए-खुमरी शहर पर आतंकवादियों ने रॉकेट दागकर हमला किया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. यह हमला मंगलवार की सुबह हुआ. इस हमले में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.

घायलों को भेजा गया अस्पाताल
सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार पुलिस प्रवक्ता जबिउल्लाह शोजा ने कहा कि आतंकियों ने पुल-ए-खुमरी शहर पर रॉकेट दागा जो एक घर पर गिरा. विस्फोट में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पाताल भेज दिया गया.

Advertisement
Advertisement