यूपी के इटावा जिले में चरित्र पर शक होने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की पीटने के बाद उसे पेड़ पर फांसी से लटका दिया. मृतक महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति और सास-ससुर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के फ्रेंडस कालोनी थाना क्षेत्र के आजाद नगर मुहल्ले में प्रकाश नामक व्यक्ति को अपनी पत्नी पूनम के चरित्र पर शक था. वह उसके साथ आए दिन बेइंतहा मारपीट करता रहता था. वारदात के दिन उसने उसे मारकर पेड़ पर लटका दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में पूनम के पिता ने उसके पति और सास-ससुर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. मुहल्ले के लोगों के मुताबिक प्रकाश पूनम के चरित्र पर शक करता था. इसे लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था. मामला दर्ज करके इसकी जांच की जा रही है.