दिल्ली मेट्रो में सीट पर बैठने को लेकर हुई कहासुनी खूनी रंजिश में बदल गई. इसके परिणामस्वरूप एक घर का चिराग बुझ गया. जी हां, मेट्रो में सफर कर रहे स्कूली बच्चों के बीच विवाद हुआ. इससे बौखलाए एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के बच्चे को चाकुओं से गोदकर मौत की नींद सुला दिया. इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने पांच बच्चों को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के तिमारपुर इलाके में बुधवार को सर्वोदय स्कूल के 11वीं क्लास के इशू को दूसरे स्कूल के लड़के ने झगड़े के दौरान चाकू से घायल कर दिया था. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उसकी मौत हो गई. पूरा परिवार सदमे में है. इस बाबत परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तिमारपुर थाने में केस दर्ज कराया है.
पुलिस के मुताबिक, स्कूल के पांच नाबालिग छात्रों को हिरासत में ले लिया गया है. उनके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है. आरोपियो ने बताया कि मेट्रो में सीट को लेकर उनकी इशू से कहासुनी हुई थी. इशू ने अपने दोस्तों से उनको पिटवाया दिया था. इसी का बदला लेने के लिए इन्होंने उसे चाकू से मार दिया.