एक पिता ने रहस्यमयी परिस्थितियों में अपनी बेटी की हत्या करके खुदकुशी कर ली. घटना के हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर-2 की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. यह मामला दहेज से संबंधित पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार, रेनू नाम की महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 16 दिसंबर, 2006 को उसकी शादी सुनील कुमार से हुई थी. शादी के बाद से ही उसके ससुर नेम सिंह, सास बिंदू, जेठ मुकेश और जेठानी हेमलता दहेज के लिए उसे परेशान करते थे.
रेनू ने आरोप लगाया है कि दहेज में कार की मांग को लेकर उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे पीटा करते थे. इससे तंग आकर वह अपनी पांच साल की बेटी को लेकर अपने मायके रहने लगी. एक दिन उसका पति मायके आया और बेटी को जबरदस्ती अपने साथ ले गया.
महिला के मुताबिक, उसके पति ने यह धमकी भी दी कि यदि उसकी दहेज की मांग पूरी नहीं हुई, तो वह बच्ची को जान से मार देगा. कल उसे सूचना मिली कि उसकी बेटी की हत्या हो गई है. जब वह अपने ससुराल पहुंची तो देखा पति ने भी कथित रूप से खुदकुशी कर ली है.