दिल्ली से सटे नोएडा में एक दारोगा की दादागिरी का मामला अभी थमा भी नहीं था कि दिल्ली और हिसार से दो ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जो खाकी को शर्मसार करने वाली हैं. दोनों मामलों में हालांकि आरोपि पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गई है. एक घटना राजधानी दिल्ली की है, जबकि दूसरी घटना हरियाणा के हिसार की है.
पहली घटना दिल्ली की है, जहां दिल्ली पुलिस के एक SHO द्वारा सात निर्दोष लोगों की पिटाई का मामला सामने आया है. SHO की पूरी गुंडागर्दी कैमरे में भी कैद हो गई है. SHO पर न सिर्फ 7 लोगों की पिटाई बल्कि उनसे वसूली का आरोप भी लगा है.
पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि SHO ने उन्हें थाने में बंद कर दिया और छोड़ने के एवज में तीन लाख रुपये मांगे. हालांकि बाद में मामला 25 हजार रुपए में रफा-दफा हुआ. घटना 21 जनवरी की रात की पश्चिमी दिल्ली के मियांवाली नगर की है, जहां एक पोट्रोल पंप पर SHO सहित कई पुलिस वाले बेरहमी से सात लोगों की लात-घूंसों से पिटाई की.
पश्चिम विहार के रहने वाले पीड़ित अशोक सोनी के मुताबिक, वह एक पार्टी से लौट रहे थे और मियांवाली में एक पेट्रोल पंप पर खड़े थे. पेट्रोल पंप पर पिटाई करने के बाद मियांवाली थाने के SHO गुरनाम सिंह सभी लोगों को थाने पर ले गया और वहां उनके मोबाइल छीनकर दोबारा उनकी पिटाई की.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ितों में एक एक्साइज इंस्पेक्टर, एक आयकर अधिकारी और एक कनाडा का रहने वाला डॉक्टर भी शामिल है. पीड़ितों में अशोक के परिवार और उसके दोस्त भी शामिल थे. इस मामलें में आरोपी एसचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है और एडिशनल डीसीपी को पूरे मामले की जांच सौंप दी गई है.
वहीं हिसार में घटी दूसरी घटना में एक हवलदार ने शराब के नशे में एक लड़की के साथ छेड़खानी की शर्मनाक हरकत की. हालांकि लड़की ने तुरंत विरोध किया तो मौके पर मौजूद लोगों ने मिलकर आरोपी हवलदार की जमकर धुनाई कर दी. इस बीच किसी ने हवलदार कि पिटाई की वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
हवलदार की हरकत वाला वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे ने ऐक्शन लेते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है. हालांकि DSP का कहना है कि योगेश के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज नहीं हुई है.
हिसार के DSP जीतेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी हवलदार योगेश कुमार एक्साइज में तैनात है और उसे सस्पेंड कर दिया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि नशे में टल्ली हवलदार योगेश कुमार की लोग पिटाई कर रहे हैं. महिलाएं भी हवलदार की पिटाई करती दिख रही हैं.