मध्य प्रदेश के इंदौर में सर्विस रोड बंद किये जाने के खिलाफ उग्र प्रदर्शन के दौरान नगर निगम के एक आला अफसर को तमाचा जड़े जाने के बाद मचे बवाल के बाद पुलिस ने बीजेपी महिला पार्षद और उसके पति सहित छह लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. थप्पड़ मारने वाला शख्स फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.
थाना प्रभारी प्रशांत यादव ने बताया कि इस मामले में वॉर्ड क्रमांक 31 की भाजपा पार्षद सरोज चौहान, उनके पति राघवेंद्र चौहान और उनके चार समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 186, 294, 332 सहित अन्य संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों पर रेडिसन चौराहे के पास सर्विस रोड बंद किये जाने के खिलाफ 16 जून को उग्र प्रदर्शन के समय नगर निगम के अपर आयुक्त रोहन सक्सेना से बदसलूकी और मारपीट की घटना में शामिल होने का आरोप है. थप्पड़ मारने वाले शख्स की पहचान राधाकृष्ण जायसवाल के रूप में हुई है.
आक्रोशित प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सर्विस रोड बंद किए जाने से उन्हें अपने घरों, दफ्तरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तक पहुंचने में खासी परेशानी हो रही है. इस बीच सक्सेना के साथ बदसलूकी और मारपीट की घटना पर विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर निगम के कर्मचारियों ने हड़ताल की घोषणा कर दी है.
कर्मचारियों ने मांग है कि निगम के आला अफसर को थप्पड़ मारने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए. राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भी लामबंद होकर सक्सेना के समर्थन में उतर गए. मध्य प्रदेश प्रशासनिक सेवा संघ ने राज्यपाल रामनरेश यादव और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन भेजा है.